बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार से अधिक बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन

पिसावां-सीतापुर। पिसावां उपकेंद्र के 50 हजार से अधिक बिजली बिल के बकायेदारों पर विभाग द्वारा बडी कार्रवाई की गयी। शनिवार को उपकेंद्र के जेई राजेश कुमार गौतम, टीजीटू पंकज वर्मा, लाईन मैन मदन कुमार, मुनेश कुमार, राधेश्याम पाण्डे, दिनेश कुमार आदि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं पर बडी कार्यवाई घरों से मीटर उतार कर उपकेंद्र पर जमा कर स्थायी रूप से कनेक्शन काट दिए गए।

जेई राजेश कुमार गौतम ने बताया कि क्षेत्र के ऐसे उपभोक्ता जिन पर 50 हजार से उपर का बकाया बिल है। वह लोग सरकार द्वारा दी जा रही छूट देने के बावजूद भी बिल नहीं जमा कर रहे है। उनके घरों से मीटर उतार कर उनका कनेक्शन हमेशा के लिये काट कर बिल वसूली के लिये राजस्व विभाग को सूची दे दी गयी है। उन्होंने बताया अभी तक लगभग 50 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने बताया कि 1100 उपभोक्ता है जिन पर 50 हजार से उपर का बिल बकाया है। अभियान चलाया जा रहा है जो लोग बिल जमा कर देंगे वह इस कार्यवायी से बच सकेंगे। जेई ने बताया ब्याज की छूट लेने का तीसरा चरण व अंतिम दिन एक फरवरी से 15 फरवरी तक है जो लोग छूट का लाभ लेना चाहते है वह एक से 15 फरवरी तक पंजीकरण अवश्य करा लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल