देवरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोवंशीय पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

देवरिया जिले में पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बनकटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक से 22 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। यह कार्रवाई रामपुर बुजुर्ग पोस्ट के पास हुई, जहां पुलिस ने संदिग्ध वाहन की जांच की और उसमें गोवंशीय पशु पाए गए।

पुलिस ने ट्रक संख्या HR 38W 0529 के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:

  1. बाबर पुत्र नौसाद उर्फ नौसेली, निवासी ग्राम नगरा, थाना पटरंगा, जनपद अयोध्या।
  2. अंसार बंजारा पुत्र गटीयर, निवासी ग्राम कितारपुर बसंडा, थाना बाजार शुकुल, जनपद अमेठी।
  3. सद्दाम उर्फ पोले पुत्र गुलाम हुसैन, निवासी सराय सलीम सरैया, थाना असंदरा, जनपद बाराबंकी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए पशुओं और कंटेनर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और आगे भी इस तरह के अभियानों को जारी रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल