
दिल्ली। पुलिस की AATS/NED टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नंद नगरी में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल (22 वर्ष) के कब्जे से 313 क्वार्टर (56.34 लीटर) अवैध देसी शराब, 24 बीयर कैन और एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी बरामद की गई है।
गिरफ्तारी के विवरण –
गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने बताया कि साहिल के खिलाफ पहले एक मारपीट के मामले में संलिप्तता पाई गई है। अन्य मामलों में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि साहिल ने प्रारंभिक पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई –
आरोपी साहिल के खिलाफ थाना नंद नगरी में धारा 33 दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई –
पुलिस ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि साहिल अवैध शराब की तस्करी में शामिल है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर साहिल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वह अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने बताया कि वह अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई करेगी।