मुस्तफाबाद अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: अवैध पार्किंग और स्क्रैप गतिविधियां ध्वस्त, 10 वाहनों के चालान निगम की सख्ती जारी


दिल्ली : नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन के उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी रमाशंकर द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सड़कों पर अवैध पार्किंगों को नष्ट किया जा रहा है और यातायात विभाग द्वारा चालान काटे जा रहे हैं।


प्रशासनिक अधिकारी रमाशंकर ने बताया कि उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। साथ ही, मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने में जनरल ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

उन्होंने बताया कि विभाग को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि मुस्तफाबाद रिहायशी इलाके में 7 हजार वर्ग मीटर की खाली जमीन पर अवैध पार्किंग, ट्रकों में लोडिंग-अनलोडिंग, स्क्रैप का कार्य, अवैध फैक्ट्री, ज्वलनशील पदार्थ, केमिकल, मोबाइल की बैटरी, तेजाब, पुराने सिलेंडर और कबाड़ियों का दबदबा बना हुआ था।

कुछ शरारती लोग मनमानी करते हुए जबरन जमीन पर कब्जा कर उसका इस्तेमाल कर रहे थे। शिकायत के आधार पर विभाग की टीम द्वारा मुस्तफाबाद रिहायशी इलाके में स्थित खाली प्लॉट का सर्वे किया गया, तो पूरी जमीन खाली पाई गई।

लेकिन शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग की टीम द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई कराई गई, ताकि प्लॉट के अंदर वाहनों का प्रवेश न हो सके। आशंका जताई गई है कि विभागीय टीम के आने की सूचना लोगों को शायद पहले ही मिल गई थी, जिस कारण पूरी जमीन को बिल्कुल खाली कर दिया गया।

साथ ही, जनरल ब्रांच टीम ने 5 से अधिक वाहनों को सड़क किनारे से उठाकर निगम स्टोर में जमा करा दिया है। यातायात विभाग द्वारा लगभग 10 वाहनों के चालान काटे गए हैं। निगम विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उस जमीन पर निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:

कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/

भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल