बड़ा हादसा : ट्रेलर ने तोड़ी थाने की दीवार, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल

सीतापुर , दोपहर लगभग दो बजे नगर में उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक बाइस चक्का ट्रेलर (बड़ा ट्रक )ट्रैक्टर को साथ लेकर थाने की दीवार तोड़कर थाने में घुस गया।थाने सहित आस पास अफरा तफरी मच गयी। जैकी पुत्र ओमकार निवासी मदारीपुर जालौन जो ट्रेलर संख्या यू पी 93डी टी 7955का क्लीनर है ट्रेलर को वही चला रहा था जबकि शत्रोहन पुत्र भगवान दास निवासी उपरोक्त जो ड्राइवर है वह सो रहा था। झाँसी से गिट्टी लादकर यह ट्रेलर लखीमपुर जा रहा था। जैकी ने जैसे ही गन्ना भरी ट्रक को ओवर टेक किया ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रेक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर चालक कमाल खान पुत्र अब्दुल रहमान खान निवासी मुमताज नगर बुरी तरह घायल हो गया। बेकाबू हुए ट्रेलर ने थाने की दीवार तोड़ दी, ट्रेक्टर को रौंद दिया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को सी एच सी भिजवाया जहाँ से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। ड्राइवर और क्लीनर पुलिस हिरासत में बताये जा रहे हैँ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन