यूपी में बड़ा हादसा : हरदोई सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

हरदोई सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

कछौना(हरदोई)- सोमवार देर रात लखनऊ-पलिया हाईवे पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम सुक्खी खेड़ा निवासी सुमित (19 वर्ष), जो कि रेलवे में कार्यरत थे, अपने जीजा मित्र पाल (40 वर्ष) निवासी पचकोहरा के साथ मोटरसाइकिल से कछौना से हरदोई जा रहे थे। जब वे हरदोई बाईपास के निर्माणाधीन स्थल के पास गुप्ता ढाबा के सामने पहुंचे, तभी आगे चल रहे डीसीएम वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रहे दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल सहित डीसीएम में घुस गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक सुमित रेलवे कर्मचारी थे, जिनकी तैनाती महोलिया शिवपार फाटक पर थी। उन्हें पिता की जगह नौकरी मिली थी। परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, मई में उनका विवाह तय था और गोद भराई की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। अचानक हुई इस दर्दनाक दुर्घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहीं पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई