उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे स्टेशन के पास बन रही बिल्डिंग का लिंटर अचानक ढह गया। इस हादसे में 36 मजदूर मलबे में दब गए। आनन-फानन में राहत बचाव शुरू किया गया। जिसमें 14 मजदूरों को निकाल लिया गया है। जबकि अभी 22 मजूदर मलबे में फंसे हैं। जेसेबी से मजूदरों को निकालने का कार्य जारी है।
दरअसल, रेलवे स्टेशन के पास अमृत भारत योजना के तहत एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। दोपहर को दो बजकर 20 मिनट पर बिल्डिंग का लिंटर टूटकर मजदूरों के ऊपर गिर गया। इस हादसे में घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। घटनास्थल पर डीएम-एसपी समेत रेलवे के भी अफसर मौजूद हैं।