
Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में आज तीसरे दिन भी विपक्ष SIR के मुद्दे पर हावी रहा। काले कपड़े पहनकर विपक्षी दलों ने जोर दार हंगामा किया। बिहार में वोटर लिस्ट में सुधार के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान चल रहा है, जिसे लेकर बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी तकरार देखने को मिली।
बिहार में एसआइआर के विरोध में विपक्ष के तेवर अब भी कम नहीं हो रहे हैं। इस संदर्भ में, विधानसभा में दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक का दौर जारी रहा। आइए जानते हैं दोनों के बीच हुई कुछ प्रमुख बातें।
नीतीश कुमार ने कहा, “तुम बच्चे हो, अभी कुछ नहीं जानते। हमारे समय में भी तुम्हारे माता-पिता का संघर्ष देखा है।”
तेजस्वी यादव ने जवाब दिया, “चाचा जी, आप सम्मानित हैं, हमें आपसे कुछ नहीं कहना है।”
नीतीश कुमार ने टिप्पणी की, “कैसे कहोगे भी, लोगों को आज भी ‘जंगलराज’ के दिनों की याद है।”
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, “आप आरोप लगाते हैं, लेकिन आप यह नहीं देख रहे हैं कि आपकी सरकार में क्या हो रहा है। रोजाना हत्या, लूट, और दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं।”
नीतीश कुमार ने कहा, “हमने मुस्लिमों और महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है, ये आप भी जानते हो। आपकी मां भी महिला हैं, फिर भी महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।”
इसके अलावा, नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में हुई शिक्षकों की नियुक्तियों का भी जिक्र किया।
तेजस्वी यादव ने जवाब दिया, “उस समय तो हम ही सरकार थे, चाचाजी।”
नीतीश कुमार ने हंसते हुए कहा, “ये लोग भाग रहे हैं, क्योंकि इन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है।”
इससे पहले भी, सदन में नीतीश और तेजस्वी के बीच नोकझोंक का सिलसिला चलता रहा है। कुछ दिनों पहले की बात करें तो, मार्च में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा था, “मैंने ही तुम्हारे पिता को बनाया था। तुम्हारी जाति वाले भी मुझसे कहते थे कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं, पर फिर भी मैंने उन्हें बनाया।”
यह भी पढ़े : गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़, यूपी STF नोएडा यूनिट ने हर्ष वर्धन जैन को किया गिरफ्तार