पहले बृजभूषण अब दोनों बेटे, क्या है CM योगी से मुलाक़ातों के सियासी मायने ?

बहराइच: कैसरगंज लोकसभा के सांसद एवंम कैसरगंज विधान सभा के पूर्व मंत्री/विधायक का CM योगी के दरबार जाना तमाम सवालों को जन्म भी दे रहा है। यह जरूर है कि नेताओं का इस तरह का मोह ” कहीं पे निगाहें,कहीं पे निशाना,” की कहावत जरूर चरितार्थ कर रही है। जानकारी के मुताबिक कैसरगंज लोकसभा के सांसद अपने भाई सदर विधायक गोंडा के साथ इलाकाई समस्याओं मे शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, संपर्क मार्ग आदि जनहित से जुड़े समस्याओं का पिटारा सीएम के सामने खोल दिया। पर ” ये मुलाकात तो एक बहाना था। का संकेत भी दे गया।

” जानकारों का कहना है कि विगत सप्ताह कैसरगंज के सांसद करण भूषण सिंह व सांसद के भाई सदर विधायक गोंडा प्रतीक भूषण सिंह भी मंडलीय समीक्षा के बाद व्यक्तिगत रूप से वहाँ पहुँचे थे।
लेकिन बात कुछ और ही थी जिसकी चर्चा भी आम हो चुकी है।

इसी तरह कैसरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के साथ उनके पुत्र एवं कैसरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गौरव वर्मा भी सीएम से मिलने गए थे। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल को 8 वर्ष 132 दिन का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी। लेकिन नेताओं का मुख्यमंत्री से भरत मिलाप यह दर्शाता है की कहीं पे निगाहे, कहीं पे निशाना जरूर संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल