
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मैं शुक्रवार को लालघाटी चौराहे स्थित ब्रिज पर दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ब्रिज पर लगाए गए लकड़ी के डेकोरेशन में आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि डेकोरेशन में लाइटिंग का भी उपयोग किया गया था, जिसके चलते शॉर्ट सर्किट आग की संभावित वजह मानी जा रही है।आग लगते ही आसपास धुआँ फैलने लगा और देखते ही देखते ब्रिज पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने में जुट गई।
यह पूरा मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है। अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रैफिक प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।















