भोपाल से यूपी–झारखंड की दूरी होगी कम, नई ट्रेनों से बचेगा समय

MP : भोपाल से झारखंड और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने भोपाल से दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दे दी है, जिससे झारखंड और यूपी के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल सकेगी। भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या: 11631
प्रस्थान: भोपाल से रात 8:55 बजे
पहुंच: अगले दिन रात 8:30 बजे धनबाद
ट्रेन संख्या: 11632
प्रस्थान: धनबाद से सुबह 7:00 बजे
पहुंच: अगले दिन सुबह 7:20 बजे भोपाल
संचालन दिन
भोपाल से: सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार
धनबाद से: रविवार, बुधवार और शनिवार
भोपाल–चोपन एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या: 11633
प्रस्थान: भोपाल से रविवार रात 8:55 बजे
पहुंच: अगले दिन सुबह 10:50 बजे चोपन
वापसी ट्रेन (11634):
चोपन से सोमवार शाम 5:10 बजे
अगले दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुंचने का समय
यात्रियों को होगा लाभ
इन नई ट्रेनों के शुरू होने से भोपाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा और अधिक सुविधाजनक, सीधी और समय बचाने वाली हो जाएगी। व्यापार, शिक्षा और पारिवारिक यात्राओं को भी इससे बड़ा लाभ मिलेगा।
रेलवे की यह पहल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें