
Bhopal : थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरदस्ती बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, फरियादी राजी सलमान खान पुत्र नफीस खान ने दिनांक 27 जुलाई 2025 को थाने में आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 24-25 जून 2025 की रात लगभग 2:30 बजे, आरोपी यासीन अहमद उर्फ मिंटू, फारूक अहमद उर्फ छोटू और अजय ने फरियादी को स्कॉर्पियो कार (क्रमांक MP 04 ZL 0999) में जबरदस्ती बैठाया और नीलबाद रोड ले गए।
वहां आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की, ₹30,000 की नगदी छीनी और उसका मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिया। इसके बाद फरियादी को मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
मामले में थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक 468/25 धारा 140(1), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
पुलिस द्वारा आरोपी यासीन अहमद उर्फ मिंटू और अजय को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है, और उनके विरुद्ध अभियोग पत्र भी प्रस्तुत किया जा चुका है। वहीं तीसरा आरोपी, फारूक अहमद उर्फ छोटू पुत्र मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्नी, उम्र 25 वर्ष, निवासी टोल वाली मस्जिद के पास, मकान नंबर 46, बुधवार तलैया, लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस ने विवेचना के दौरान कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी फारूक अहमद उर्फ छोटू को दिनांक 19 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।















