भोपाल : मां की डांट से नाराज किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्‍पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

भोपाल। राजधानी भोपाल में 14 वर्षीय किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मां की डांट से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गांधी नगर इलाके की है। यहां विकास नगर में रहने वाली रुपाली सोनी (14) पुत्री शंकर सोनी ने इसी साल दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। रुपाली परिवार की इकलौती बेटी थी। बताया गया कि वह फोन पर अधिक समय बिताती थी, जिसे लेकर मां उसे अक्‍सर डांट दिया करती थी। शुक्रवार दोपहर को भी मां ने उसे डांटा था। मृतका के फूफा श्याम कुमार सोनी ने बताया कि मां की फटकार से नाराज होकर भतीजी ने घर में रखी चूहामार दवा खा ली थी। उसे उल्टियां करता देख पिता और मां उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां आज रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं। लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। लिहाजा आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। रविवार की दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories