भोपाल में छात्रा की संदिग्ध मौत का खुलासा, दोस्त ने छत से धक्का देकर की थी हत्या

भोपाल : घर से कॉलेज जाने निकली छात्रा प्रिया मेहरा की संदिग्ध मौत की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर चुनाभट्टी थाना पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि यह मामला हादसा नहीं, बल्कि हत्या का है। जांच में सामने आया है कि प्रिया को जानबूझकर छत से धक्का देकर मौत के घाट उतारा गया।

दोस्त कपिल तुषार मुख्य आरोपी
पुलिस ने प्रिया के दोस्त कपिल तुषार को मुख्य आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद कपिल तुषार ही प्रिया को अस्पताल छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन पीएम रिपोर्ट में आई गंभीर चोटों और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि उसे जानबूझकर नीचे धकेला गया था। इसके बाद पुलिस ने मामला हत्या की धाराओं में दर्ज किया।

जांच के घेरे में अन्य युवक भी
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कपिल तुषार के अलावा कुछ अन्य युवक भी जांच के दायरे में हैं। कई टीमें गठित कर अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

आरोपी की तलाश में खंडवा पहुंची पुलिस
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम खंडवा में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। साथ ही घटनास्थल और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का मानना है कि डिजिटल साक्ष्यों से कई अहम कड़ियां सामने आ सकती हैं।

प्रिया की मौत के बाद से ही परिजन इसे हत्या बता रहे थे और शव रखकर प्रदर्शन कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी। अब पुलिस कार्रवाई के बाद परिजनों का आरोप सही साबित हुआ है।

घर की इकलौती बेटी थी प्रिया
प्रिया मेहरा अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके पिता पुताई का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बेटी की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें