
भोपाल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में आक्रोश है और जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में आधे दिन बाजार बंद रखे गए। भोपाल में दोपहर दो बजे के बाद दुकानें खुलना शुरू हुईं। रायसेन, रतलाम और छतरपुर में भी व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया है। बंद से इमरजेंसी मेडिकल सेवा को बाहर रखा गया है। हालांकि, इंदौर में ज्यादातर प्रतिष्ठान खुले रहे।
दरअसल, भोपाल में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) ने बंद का आह्वान किया था, जिसका शहर के व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है। चेंबर के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने बताया कि सभी व्यापारिक संगठनों से सहमति के बाद राजधानी के बाजार शनिवार को आधे दिन का बंद रखा गया है। वहीं, न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति ने बंद के आह्वान का समर्थन किया है। समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े समेत पवन वरदानी, प्रदीप कुमार गुप्ता और अजय देवनानी ने बताया कि सभी व्यापारियों की सहमति के बाद बंद रखने का निर्णय लिया है। पुराने भोपाल के कारोबारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए दुकानें आधे दिन तक बंद रखी। भोपाल में बंद के बीच दयानिधि सामाजिक संस्था ने आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। समाज के लोगों ने आतंकी की हमले की निंदा की है।
इंदौर में कांग्रेस ने बंद का आव्हान किया था, जिसका मिला-जुला असर देखने को मिला। कई जगह बाजार बंद रहे, तो कई जगह प्रतिष्ठान खुले रहे। इंदौर में तो एमआईजी क्षेत्र में और तिलक नगर में अधिकांश दुकानें खुली रहीं। एलआईजी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश तिवारी का कहना है कि हम आतंकी हमले की घटना से दुखी हैं, लेकिन कांग्रेस हिंदू विरोधी है, इसलिए पूरे क्षेत्र की दुकान खुली रखी गई हैं।
इधर, आगर मालवा में भारत रक्षा मंच व राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने शनिवार दोपहर छावनी नाका चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। वहीं, रायसेन में शहर बंद रहा। व्यापार महासंघ के आह्वान पर सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया है। रायसेन व्यापार महासंघ अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि पहलगाम में धर्म के नाम पर जो आतंकी हमला हुआ, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। हमारी मांग है कि पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया जाए।
अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा में लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। छतरपुर में शनिवार को व्यापारी संगठनों ने सर्वसम्मति से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। गांधी चौक बाजार में एक सभा का आयोजन किया गया, जहां व्यापारियों ने मौन धारण कर हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में पहलगाम हमले को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।