भोपाल : लव जिहाद और दुष्कर्म केस की जांच में जुटी राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू छात्राओं से लव जिहाद, दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में भोपाल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम गंभीरता से जांच में जुटी है। सोमवार को आयोग की टीम रायसेन रोड स्थित छात्राओं के कॉलेज में पहुंची और यहां कॉलेज प्रशासन, अधिकारियों और पीड़ित छात्राओं को पढ़ाने वाले स्टाफ से लंबी पूछताछ की। इसके साथ ही टीम ने कॉलेज परिसर में छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों पर भी विस्तार से जांच की।

झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर के नेतृत्व में भोपाल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय जांच टीम ने कॉलेज में जांच के दौरान ये पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या पीड़ित छात्राओं ने पहले कभी आरोपितों के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत कॉलेज प्रबंधन या संबंधित अधिकारियों से की थी। वहीं, पांच पीड़ित छात्राओं की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर इस मामले की जांच कर रही एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी भी महिला आयोग की टीम के साथ आज कॉलेज पहुंचे। आयोग की टीम ने कॉलेज स्टाफ और संबंधित विभाग प्रमुखों से अलग-अलग बातचीत कर जानकारी ली।

इससे पहले रविवार को महिला आयोग की टीम और भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच होटल रेडिसन में इस मामले को लेकर अहम बैठक हुई थी। टीम ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी। महिला आयोग की टीम बाग सेवनिया थाने भी पहुंची थी, जहां केस की शुरुआती कार्रवाई की गई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने स्पष्ट किया है कि वह न केवल जांच प्रक्रिया को मॉनिटर कर रही है, बल्कि सभी पक्षों को जरूरी सुझाव भी दिए जाएंगे, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़ित छात्राओं को पूरी तरह न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने बताया कि तीन पीड़ित लड़कियों ने आयोग से संपर्क किया है। इसके आधार पर आयोग ने भोपाल पुलिस को नोटिस भेजकर दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में पीड़ित लड़कियों की संख्या अधिक भी हो सकती है। आयोग की टीम मामले की जांच के लिए भोपाल आई है।

गौरतलब है कि मामले में दो सगी बहनों समेत अब तक छह पीड़िताएं सामने आई हैं। इनमें से तीन पीड़िताओं ने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। इस मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक तीन सदस्यीय विशेष जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर, हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मला नायक सहित अन्य सदस्य शामिल हैं, जो भोपाल पहुंचकर जमीनी हकीकत की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें