
भोपाल : पुराने भोपाल के बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण और उससे उत्पन्न ट्रैफिक जाम अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। चौक बाजार, सराफा बाजार सहित अन्य प्रमुख इलाकों में लगातार लगने वाले जाम के कारण ग्राहक इन बाजारों से दूरी बनाने लगे हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
इसी को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कलेक्ट्रेट में नगर निगम कमिश्नर, एडीएम, एसडीएम, ट्रैफिक पुलिस और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुराने शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर ठोस कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
व्यापारियों ने सौंपा था ज्ञापन
व्यापारियों ने सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अतिक्रमण के कारण बार-बार जाम लगता है और आम जनता बाजार आने से कतराती है। कई दुकानदारों ने शटर और नालियों तक को किराए पर दे दिया है, जिससे सड़क पर पैदल चलने तक की जगह नहीं बची है।
इसके अलावा मस्जिद के सामने वाली सड़क पर अवैध चौथ वसूली की शिकायत भी सामने आई, जिसकी पुष्टि क्षेत्र के दोनों पार्षदों ने की। इन कारणों से पुराने शहर के बाजारों में व्यापार लगातार गिर रहा है।
सोमवार से सख्त अभियान के निर्देश
सांसद आलोक शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोमवार से दो-तीन दिन तक लगातार अनाउंसमेंट कराकर चौक बाजार, सराफा बाजार, लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, आजाद मार्केट, लोहा बाजार और हनुमानगंज सहित पूरे क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
डेडिकेटेड कमेटी और मोबाइल कोर्ट भी चलेगा
नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने मौके पर ही अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाने के लिए एक डेडिकेटेड कमेटी गठित करने की सहमति दी। सांसद ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम के साथ मोबाइल कोर्ट चलाने के भी निर्देश दिए, ताकि कार्रवाई में आने वाली बाधाओं का तत्काल समाधान किया जा सके।













