भोपाल मेट्रो की तैयारी पूरी, 6.2 किमी प्राथमिक कॉरिडोर तैयार

भोपाल : इंदौर मेट्रो के बाद अब भोपाल में भी मेट्रो सेवा की तैयारी जोरों पर है। भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि एम्स साकेत नगर से सुभाष नगर डिपो तक करीब 6.2 किलोमीटर का प्राथमिक कॉरिडोर पूरी तरह तैयार हो गया है। इस मार्ग पर मेट्रो रेल भी पहुंच चुकी है और अब सीएमआरएस (कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट रिपोर्टिंग सिस्टम) की टीम इसका परीक्षण करेगी। परीक्षण के बाद ही भोपाल मेट्रो के संचालन को हरी झंडी दी जाएगी।

संचालन के लिए पीएम मोदी का इंतजार
भोपाल मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर 8 स्टेशन तैयार हैं, जिनमें रानी कमलापति, सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, डीबी मॉल, एम्स, अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस शामिल हैं। केवल कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी का निरीक्षण बाकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके शुभारंभ के लिए मुलाकात कर चुके हैं।

सीएमआरएस टीम का दौरा
सीएमआरएस की टीम 24 सितंबर को भोपाल आएगी और 25-26 सितंबर को मेट्रो रेल और एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करेगी। इसके बाद टीम पुनः स्टेशनों का मुआयना करेगी। रिपोर्ट मिलने और शासन के निर्देश के बाद भोपाल मेट्रो का शुभारंभ किया जाएगा।

मैन्युअल टिकटिंग और प्रारंभिक छूट
भोपाल मेट्रो के शुरुआती संचालन में मैन्युअल टिकटिंग की व्यवस्था होगी। शुभारंभ के पहले सप्ताह में यात्रियों को निशुल्क सवारी का मौका मिलेगा। इसके बाद दूसरे सप्ताह में 70%, तीसरे सप्ताह में 50% और अगले तीन महीने तक 25% की छूट दी जाएगी।

ट्रेन और रूट जानकारी
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कुल 27 ट्रेनें खरीदी जाएंगी, जिनमें से 9 ट्रेनें आ चुकी हैं। मेट्रो 3 कोच वाली होगी और 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। प्रति मेट्रो 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिनमें 150 लोग बैठ सकेंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 700 मीटर लंबा स्काईवॉक बनाया जा रहा है जो सीधे मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा।

ऑरेंज लाइन का विवरण
ऑरेंज लाइन में प्राथमिक कॉरिडोर एम्स से सुभाष नगर तक है। आगे सुभाष नगर से करोंद तक करीब 8.77 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड और अंडरग्राउंड कॉरिडोर निर्माणाधीन है। इसमें 3.39 किलोमीटर भूमिगत मार्ग होगा और भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड पर दो भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे। यह भोपाल मेट्रो का एकमात्र भूमिगत हिस्सा होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें