
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ के शुभारंभ अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कृषि रथ एवं ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली प्रदेशभर में कृषक कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार का माध्यम बनेगी। इसके माध्यम से किसानों को नवीन योजनाओं, तकनीकों और सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अन्नदाता के सम्मान, उनकी आय में वृद्धि और समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ इसी संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।















