
भोपाल : इंदौर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल निवासी एक युवक को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अबान शकील के रूप में हुई है, जो भोपाल स्थित सेंट माइकल स्कूल का प्रिंसिपल बताया जा रहा है।
इंदौर की कनाडिया थाना पुलिस ने आरोपी को उस समय पकड़ा, जब वह अपनी महिंद्रा थार कार से शहर में एमडी ड्रग्स (MD Drugs) जैसे अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से 5.15 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है, वहीं तस्करी में प्रयुक्त महिंद्रा थार वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इंदौर शहर में नशे के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कब से नशे की तस्करी में लिप्त था और इसके तार किन-किन शहरों व लोगों से जुड़े हुए हैं।















