भोपाल : न्यू ईयर पार्टी के लिए बढ़ी अस्थायी शराब लाइसेंस की मांग, एमपी में 600 से ज्यादा जारी

भोपाल : नववर्ष के जश्न को लेकर भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में घरों में शराब पार्टी के लिए अस्थायी लाइसेंस लेने का ट्रेंड बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में करीब 150 लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अस्थायी शराब लाइसेंस लिया है, जबकि पूरे प्रदेश में 600 से अधिक लाइसेंस जारी किए गए हैं।


आबकारी विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए विशेष लाइसेंस जारी किए हैं। महज ₹500 शुल्क देकर लोग अपने घर में भी शराब पार्टी के लिए लाइसेंस ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, करीब 150 लोगों ने घरेलू पार्टी के लिए लाइसेंस लिया है।


न्यू ईयर के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आबकारी विभाग की 50 से ज्यादा टीमें मैदान में तैनात रहेंगी। विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस शराब परोसने या नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


आबकारी विभाग के अनुसार, बड़े शहरों में एक-दो दिन के जश्न के लिए लाइसेंस लेने का चलन लगातार बढ़ रहा है। लाइसेंस फीस भी पार्टी में शामिल लोगों की संख्या के आधार पर तय की गई है।

ये भी पढे़ – दूषित पानी कांड : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की कार्रवाई, तीन अधिकारियों हुए निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें