
Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
19 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 12 बैठकें होंगी। बजट सत्र के दौरान प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2026–27 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही महत्वपूर्ण विधायी और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान सरकार विभिन्न विभागों से संबंधित अनुदान मांगों, प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण और शासकीय विधेयकों पर भी सदन में चर्चा करेगी।















