
भोपाल : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भोपाल की जिला अदालत ने एक बार फिर समन जारी किया है। यह तीसरी बार है जब उन्हें कोर्ट से नोटिस मिला है। मामला मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान से जुड़ा है।
राहुल गांधी ने लगाए थे पनामा पेपर्स संबंधी आरोप
मध्यप्रदेश विधानसभा 2018 के चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने झाबुआ में प्रचार के दौरान कार्तिकेय चौहान पर यह आरोप लगाया था कि पनामा पेपर्स लीक में उनका नाम शामिल है। पूरे देश में पनामा पेपर्स को लेकर सियासत गर्म थी और कई प्रभावशाली लोगों के नाम इस सूची में सामने आए थे।
कार्तिकेय चौहान ने दर्ज कराई मानहानि की शिकायत
इन आरोपों के बाद कार्तिकेय चौहान ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। कोर्ट में उन्होंने कहा,
“राहुल गांधी ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए। बाद में उन्होंने अपने अन्य बयान खंडित किए, लेकिन मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप अभी तक खंडित नहीं किए।”
9 दिसंबर 2025 को होगी राहुल गांधी की पेशी
भोपाल जिला अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को 9 दिसंबर 2025 को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। इससे पहले उन्हें 27 फरवरी और 9 मई 2025 को भी समन जारी किया गया था।
बयान का खंडन नहीं किया
राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान पर दिए गए कुछ आरोपों को खंडित किया था, लेकिन कार्तिकेय चौहान पर लगाए गए बयान का खंडन अभी तक नहीं किया है। इसके साथ ही, उन्होंने अब तक कोर्ट के समन का जवाब भी नहीं दिया है।
ये भी पढ़े – हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से जलभराव, प्रशासन अलर्ट