भोपाल: बृज बिहारी कॉलोनी में दूषित पानी, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

  • बृज बिहारी कॉलोनी में दूषित पानी की सप्लाई
  • नगर निगम कार्यालय के बाहर रहवासियों का प्रदर्शन

भोपाल: राजधानी भोपाल में एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। वार्ड नंबर 16 स्थित बृज बिहारी कॉलोनी के रहवासी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। मंगलवार को निगम परिषद की बैठक से पहले कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और साफ पानी की मांग की। बृज बिहारी कॉलोनी में पिछले कई दिनों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। रहवासियों का कहना है कि गंदा और बदबूदार पानी आने से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर असर पड़ रहा है।
जब कॉलोनीवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की तो आरोप है कि निगम कर्मचारियों ने आधी रात को कॉलोनी की पानी की लाइन ही काट दी। इसके बाद मजबूरी में रहवासी निजी टैंकरों से पानी मंगवाकर काम चला रहे हैं।


स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है। इसी को लेकर मंगलवार को रहवासियों ने निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और जल्द समस्या के समाधान की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें