
Bhopal : मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकेश नायक ने आज दमोह जिले के सतरिया ग्राम में हुई अमानवीय घटना को लेकर बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर तीखा हमला बोला।
मुकेश नायक ने बताया कि दमोह के सतरिया गांव में अनुज पांडे नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में हंगामा किया, जिसके लिए उसे क्षमा मांगनी चाहिए थी। लेकिन इसके बाद उसने अपने पैर धोकर कुशवाहा समाज के लोगों को वह पानी पीने के लिए मजबूर किया, जो कि अत्यंत शर्मनाक और अमानवीय कृत्य है।उन्होंने कहा कि इस घटना को बीजेपी नेताओं ने ब्राह्मण बनाम अन्य समाज का रूप देकर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश की है। जबकि मामला मानवता और सामाजिक समानता से जुड़ा है।
नायक ने बताया कि इस गंभीर प्रकरण पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया है कि अपराधियों पर जिस स्तर का अपराध हुआ है, उसी स्तर की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।मुकेश नायक ने ग्वालियर की एक अन्य घटना का भी जिक्र किया, जिसमें अनिल मिश्रा द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किए जाने पर उन्होंने सवाल उठाया कि “उन्हें किसने अधिकार दिया बाबा साहब का अपमान करने का?”उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हमारे देश के सच्चे हीरो हैं, जिनके संविधान की वजह से आज देश में लोकतंत्र कायम है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए मुकेश नायक ने कहा कि, बीजेपी एक अवसरवादी पार्टी है, जो पर्दे के पीछे से अपने राजनीतिक उद्देश्य पूरे करती है। समाज में विभाजन पैदा करना और नफरत फैलाना उनका एजेंडा बन गया है।”इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री हैं, फिर भी राज्य में पुलिसकर्मी ही डकैती जैसे अपराधों में लिप्त पाए जा रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री से गृह विभाग नहीं संभल रहा है, वह गृह मंत्री के रूप में 100 प्रतिशत विफल साबित हुए हैं।”
कांग्रेस नेता ने मांग की कि दमोह की इस घटना में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित समाज को न्याय मिले। साथ ही सरकार को राज्य में बढ़ते सामाजिक अपराधों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।