Bhopal : बाइक सवारों ने युवती पर फेंका एसिड, चेहरे पर पड़े छींटे…जांच में जुटी पुलिस

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में शुक्रवार काे एक युवती पर एसिड अटैक की कोशिश की गई। घटना के दौरान एसिड के कुछ छींटे युवती के चेहरे पर पड़ गए, जिससे वह झुलस गई। घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पूरी घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार युवकों ने चलती गाड़ी में युवती पर एसिड फेंकने का प्रयास किया है। जिससे एसिड के कुछ छींटे युवती के चेहरे पर पड़े हैं इससे वह झुलस गई है। आनन-फानन में घायल युवती को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पिपलानी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावर बाइक पर सवार थे और उन्होंने जानबूझकर युवती को निशाना बनाया। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें हमले के पीछे का मकसद और आरोपियों की पृष्ठभूमि शामिल है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें