भोपाल: बुधनी सीट के लिए पांच नामों को लेकर घमासान तेज

भोपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। बीजेपी ने राज्य की विजयपुर सीट के लिए जहां रामनिवास रावत के नाम पर सहमति जताई है। वहीं राज्य की सर्वाधिक चर्चित विधानसभा सीट बुधनी में उम्मीदवार के चयन को लेकर पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है।

बुधनी विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी। माना जा रहा था कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी से अपने पुत्र कार्तिकेय चौहान को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। मगर पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश चुनाव समिति के पदाधिकारी परिवारवाद के चलते कार्तिकेय चौहान के नाम पर एकमत नहीं है।

पिछले कई दिनों से लगातार चले मंथन के बाद पार्टी नेताओं ने कई नामों को किनारे करते हुए पांच नामों को लेकर सहमति जताई है। इन नामों में कार्तिकेय सिंह, रमाकांत भार्गव, डॉक्टर बरखा वर्मा, रवि मालवीय और रघुनाथ भाटी के नाम प्रमुख है।भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि बुधनी सीट से उम्मीदवार का नाम जल्दी ही तय होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें