
Madhya Pradesh : भोपाल निवासी अंकित साहू की थाईलैंड में समुद्र में डूबने से हुई मौत पर परिवार ने साजिश का आरोप लगाया है। मृतक को तैरना आता था और 6 फीट हाइट थी। परिजनों ने मोबाइल पासवर्ड मांगने के बाद मौत की सूचना मिलने पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश सरकार से उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।
भोपाल के शाहजहानाबाद निवासी अंकित साहू की थाईलैंड में समुद्र में डूबने से हुई मौत पर उनके परिवार ने गंभीर सवाल उठाए हैं और किसी साजिश की आशंका जताई है। अंकित अपनी कंपनी BL साइंस दिल्ली के टूर पर 23 अक्टूबर को अपने बॉस और दो दोस्तों के साथ थाईलैंड गए थे, जहाँ 28 अक्टूबर को यह दुखद हादसा हुआ।
अंकित के परिजनों ने इस मौत को सामान्य हादसा मानने से साफ इनकार कर दिया है और मध्य प्रदेश सरकार से थाईलैंड दूतावास के माध्यम से इस संदिग्ध मौत की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।
परिवार ने उठाए सवाल
मृतक अंकित साहू (सेल्स एग्जीक्यूटिव, BL साइंस) के चाचा जगदीश साहू और बहन आयुषी साहू ने कई संदेह व्यक्त किए हैं। चाचा जगदीश साहू ने बताया कि अंकित बहुत होनहार था और उसे तैरना आता था। उन्होंने आशंका जताई, “हमारा बेटा काफी होनहार था…उसकी डूबने से मौत क्यों हुई इसकी जांच होनी चाहिए, उसके साथ कोई साजिश की गई है।” बहन आयुषी साहू ने कहा, “भैया को तैरना आता था, उनकी 6 फीट हाइट थी, मैं नहीं मान सकती…” उन्होंने कहा कि इतनी ऊँचाई होने के बावजूद अचानक डूब जाना संदेह पैदा करता है।
मोबाइल पासवर्ड और सूचना का क्रम
परिजनों ने घटना के समय की सूचना पर भी सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे अंकित अपने दोस्त निकेश के साथ समुद्र में गए थे। करीब 5 बजे अंकित को दिल्ली के लिए लौटना था। सबसे पहले दोस्त संतोष ने परिजनों को फोन करके अंकित के मोबाइल का पासवर्ड मांगा। पासवर्ड देने के तुरंत बाद संतोष ने फिर फोन किया और बताया कि अंकित समुद्र में डूब गए हैं, उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और अस्पताल में उनकी मौत हो गई है।
मुख्यमंत्री से मदद की गुहार
पिता देवेंद्र साहू, चाचा जगदीश साहू और बहन आयुषी साहू ने एक स्वर में मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है और थाईलैंड में हुई इस संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह भी पढ़े : ‘फ्री फायर गेम’ ने ले ली जान! पहले मां के खाते से निकाले 1.80 लाख रुपये, फिर बेटे ने लगाया फंदा















