भोपाल में भी दूषित पानी का खतरा : क्या इंदौर जैसी त्रासदी का इंतजार कर रहा सिस्टम?

भोपाल : इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से 16 लोगों की मौत के बाद भोपाल में भी पेयजल व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर निगम भले ही पानी के सैंपल पास होने का दावा कर रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।भोपाल में करीब 20 लाख आबादी को सप्लाई किए जाने वाले पानी की व्यवस्था खुद बीमार है। यहां लगभग कई महीनो से पानी की टंकियां की सफाई तक नहीं हुई भोपाल में बड़े तालाब, नर्मदा लाइन और केरवा डैम से पानी सप्लाई होता है, लेकिन जिन ओवरहेड और संपवेल टंकियों के जरिए यह पानी घरों तक पहुंचता है, उनमें से करीब 80% टंकियों की सफाई सालों नहीं हुई।


गंदगी से भरे टैंकों का पानी सीधे लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।नाले-नालियों में बिछी पीने के पानी की पाइपलाइन ग्राउंड रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि कई इलाकों में पीने के पानी की पाइपलाइन नाले और नालियों के भीतर से गुजारी गई है।ऐसे में सीवेज का पानी रिसकर सप्लाई लाइन में मिलने की आशंका बनी हुई है।


सीवेज और पीने के पानी की लाइन एक ही नाली में बची हुई है पाइपलाइन ऊपर से ढंक दी गई, लेकिन खतरा बरकरार बना हुआ है कहीं जगह पर नाले के अंदर से गुजर रही पानी की लाइन, लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे।

नगर निगम का दावा

नगर निगम का कहना है कि 20 कर्मचारियों की टीमें सैंपलिंग कर रही हैं और सभी सैंपल पास हैं।
हालांकि ग्राउंड रिपोर्ट निगम के दावों पर सवाल खड़े करती है।
बड़ा सवाल
जब इंदौर में दूषित पानी ने 16 जिंदगियां निगल,ली तो क्या भोपाल प्रशासन किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा?

भोपाल महापौर मालती राय का उदासीन रवैया ,नहीं है उनके पास सवालों के जवाब

भोपाल में पानी की सैंपलिंग कितने जगह हुई पता करके बताते हे : मालती राय

निगम के ड्राइवर सैंपल टेस्ट कर रहे हैं? : पता करके बताते हैं!. मालती राय

कितनी जगह के सैंपल टेस्ट हुए? : पता करके बताते हैं! : मालती राय

3 दिन में कितने टोटल सैंपल टेस्ट किए निगम ने? : पता करके बताते हैं! : महापौर मालती राय

निगम के पास अमला कम है 15 प्लांट में 4 केमिस्ट केवल? : अधिकारी से पूछो: महापौर मालती राय

किशन सूर्यवंशी नगर निगम अध्यक्ष

हालांकि भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया है की भोपाल नगर निगम शहर के अंदर जो जल प्रदान किया जा रहा है वह साफ स्वच्छ सुरक्षित भी है इंदौर की घटना को लेकर भोपाल शहर में जो चर्चा हो रही है उसको भी हमने गंभीर रूप में लिया है इसीलिए हमारी नगर निगम की टीम अलग-अलग क्षेत्र में पानी के सैंपल लेकर जांच कर रही है और यदि कहीं कोई कमी ध्यान में आती है तो हम उसको ठीक करने का प्रयास करेंगे l लेकिन अभी तक भोपाल नगर निगम क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता को लेकर कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है भोपाल नगर निगम भोपाल की जनता को स्वच्छ साफ पानी पिलाने के लिए संकल्पित है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें