भोपाल एम्स प्लाज्मा चोरी कांड : 6 गिरफ्तार, महाराष्ट्र में बेचा गया 1150 यूनिट प्लाज्मा

भोपाल : भोपाल के एम्स ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। बागसेवनिया पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी अंतरराज्यीय प्लाज्मा तस्करी में शामिल थे और चोरी किया गया प्लाज्मा महाराष्ट्र की फार्मा कंपनियों को बेचा जा रहा था।

मुख्य आरोपी एम्स का आउटसोर्स कर्मचारी अंकित केलकर है, जिसकी कंपनी का टेंडर खत्म होने वाला था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 18 से 27 सितंबर के बीच 1150 यूनिट एफएफपी प्लाज्मा चोरी किया। इन यूनिट्स को 5800 रुपये प्रति लीटर के भाव पर नासिक और औरंगाबाद की दो निजी लैब्स को बेचा गया।

पुलिस ने अब तक 1123 यूनिट प्लाज्मा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 11.72 लाख रुपये आंकी गई है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कई राज्यों के ब्लड बैंकों से संपर्क में थे और चोरी किया गया प्लाज्मा बायोमेडिकल दवाओं में उपयोग के लिए बेचा जा रहा था।

आरोपियों में अंकित केलकर, अमित जाटव, लक्की पाठक, दीपक पाठक, शाम बडगुजर और करण चव्हाण शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और संबंधित ब्लड बैंकों की भूमिका की गहन जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें