
Bhopal : मध्य प्रदेश में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 1 से 3 नवम्बर तक मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस “अभ्युदय मध्यप्रदेश” थीम पर मनाया जाएगा। यह आयोजन “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” को समर्पित होगा। राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ 2000 ड्रोन शो से होगा, जो “विरासत से विकास” की कहानी दिखाएगा। पहले दिन जुबिन नौटियाल, दूसरे दिन हंसराज रघुवंशी और अंतिम दिन स्नेहा शंकर प्रस्तुति देंगी।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में शिल्प, स्वाद और संस्कृति का संगम होगा, जिसमें “एक जिला–एक उत्पाद” मेला, व्यंजन प्रदर्शनी और लोकनृत्य प्रस्तुतियां होंगी। राज्यभर में समानांतर रूप से आयोजन होंगे, ताकि प्रत्येक जिले की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।















