भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपार्टमेंट में किया हंगामा, बोलीं– “पति से मिले बिना नहीं जाऊंगी”

लखनऊ : भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रविवार को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी अपार्टमेंट में जमकर हंगामा किया। ज्योति अपने पति के घर पहुंचीं, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक दिया और पुलिस को बुला लिया। इस पर वह भड़क गईं और विरोध करने लगीं। ज्योति ने पुलिस से कहा कि वह पति से मिले बिना वापस नहीं जाएंगी। उन्होंने मौके का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। आरोप है कि पुलिस उन्हें थाने ले जाने का दबाव बना रही थी और इंस्पेक्टर ने फोन पर धमकाया। वीडियो में ज्योति पुलिस से बहस करती हुई कह रही हैं कि उन्हें पति के घर पर रहने का पूरा अधिकार है और जबरन बाहर निकाला गया तो वह जहर खा लेंगी

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक पवन सिंह और ज्योति के बीच विवाद चल रहा है। गार्ड की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। इस दौरान पवन सिंह के भाई फ्लैट से बाहर आए और ज्योति को अंदर ले गए। फिलहाल ज्योति अपने पति के फ्लैट में ही रह रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें