
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अब राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद ज्योति के पिता रामबाबू सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि ज्योति ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।
पिता रामबाबू सिंह का बड़ा बयान
बलिया में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में रामबाबू सिंह ने कहा —
“मेरी बेटी ज्योति सिंह का विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय अंतिम है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह किस पार्टी से या किस सीट से मैदान में उतरेंगी, लेकिन जनता की मांग है कि वो रोहतास जिले की काराकाट सीट से चुनाव लड़ें।”
रामबाबू सिंह ने बताया कि काराकाट के लोगों का ज्योति से खास जुड़ाव तब बना जब उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान अपने पति पवन सिंह के लिए प्रचार किया था।
पति-पत्नी के रिश्ते में दरार
ज्योति सिंह का राजनीति में उतरने का यह ऐलान ऐसे समय पर आया है, जब उनके और पवन सिंह के रिश्ते में तनाव जारी है।
ज्योति के पिता ने अभिनेता पवन सिंह पर क्रूरता और बेईमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा —
“मैंने हाथ जोड़कर उनसे अपनी बेटी को स्वीकार करने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने अदालत का हवाला देकर इंकार कर दिया। जब तक तलाक कानूनी रूप से पूरा नहीं होता, ज्योति को अपने पति के साथ रहने का अधिकार है।”
प्रशांत किशोर से हुई थी मुलाकात
हाल ही में ज्योति सिंह ने जनसुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से पटना के शेखपुरा हाउस में मुलाकात की थी।
हालांकि दोनों ने इस मुलाकात को “राजनीतिक नहीं” बताया। ज्योति ने कहा कि उन्होंने प्रशांत किशोर से “न्याय की मांग” को लेकर बात की और उन महिलाओं के हक की आवाज उठाई जो अत्याचार का शिकार हैं।
बिहार चुनाव की तारीखें
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा —
पहला चरण: 6 नवंबर
दूसरा चरण: 11 नवंबर
मतगणना: 14 नवंबर को होगी।