भिवानी शिक्षिका मौत मामला : इतनी हिम्मती लड़की आत्महत्या कैसे कर सकती है…परिजनों ने उठाए सवाल

भिवानी : भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया। पुलिस ने खुलासा किया है कि 13 अगस्त को शव के पास से रोमन लिपि में हरियाणवी लहजे में लिखा एक सुसाइड नोट मिला था। पुलिस का यह भी दावा है कि मनीषा ने मौत से पहले 11 अगस्त को एक दुकान से कीटनाशक खरीदा था, जिसकी पुष्टि हो चुकी है।

फिलहाल, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी और पीजीआई रोहतक की पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट पर चिकित्सकों के बोर्ड से राय ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

परिजनों ने पुलिस की थ्योरी खारिज की

मनीषा के परिवार ने पुलिस की सुसाइड थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि अगर शव के पास से सुसाइड नोट मिला था तो इसकी जानकारी उन्हें समय रहते क्यों नहीं दी गई।
मीडिया से बातचीत में मनीषा के दादा रामकिशन फफक पड़े। उन्होंने कहा –

  • “मनीषा बेहद हिम्मती और सपनों से भरी लड़की थी। वह नर्सिंग कोर्स करना चाहती थी। आत्महत्या जैसा कदम उठाना उसके स्वभाव में नहीं था।”

परिजनों का आरोप है कि पुलिस सुसाइड नोट का हवाला देकर हत्या के मामले को भटकाने का प्रयास कर रही है

परिवार के सवाल

  • अगर सुसाइड नोट मिला था तो इसे 5 दिन तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?
  • क्या नोट की लिखावट का मिलान मनीषा की हैंडराइटिंग से कराया गया?
  • शव 13 अगस्त को खेत से मिला, लेकिन इस बीच किसी ने क्यों नहीं देखा?
  • मनीषा की गर्दन कटने और अंग गायब होने का असली कारण क्या है?
  • यदि शव को जंगली जानवरों ने नुकसान पहुँचाया तो इसका स्पष्ट उल्लेख शुरुआती पोस्टमार्टम में क्यों नहीं था?

रिपोर्ट में आया नया खुलासा

पीजीआई रोहतक की फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मनीषा की मौत जहर (मोनोक्रोटोफोस इंसेक्टिसाइड) के कारण हुई।

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि मनीषा के चेहरे पर किसी प्रकार के तेजाब डालने की पुष्टि नहीं हुई।
  • शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं पाए गए।
  • गर्दन की हड्डियां जंगली जानवरों के काटने से टूटी बताई गई हैं।

आगे की जांच

  • शव के नमूने मधुबन लैब में भी भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है।
  • सोमवार शाम को दस सदस्यीय कमेटी सुनारिया लैब पहुंची और एफएसएल रिपोर्ट हासिल की।
  • अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सकों की मौजूदगी में यह रिपोर्ट परिजनों को सौंपी जाएगी।
  • प्रशासन ने आंदोलन कर रहे किसानों और परिवार से संयम बरतने और जांच में सहयोग की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें