
पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दो पड़ोसी राज्य, जिनकी सीमाएं पठानकोट से लेकर ऊना और सोलन के बद्दी तक सटी हुई हैं, हाल के दिनों में तनाव के माहौल में हैं। इन दोनों राज्यों के लोग एक-दूसरे राज्यों में रोजगार और कारोबार करते हैं, लेकिन अब इन राज्यों के बीच आपसी भाईचारे में दरारें दिखने लगी हैं। यह विवाद खालीस्तानी भिंडरावाले के झंडों को लेकर उत्पन्न हुआ है, जो दोनों राज्यों के बीच तनाव का कारण बन गया है।
भिंडरावाले के झंडों और पोस्टरों पर विवाद
सिख युवकों द्वारा पंजाब से हिमाचल प्रदेश आते वक्त अपनी बाइकों पर भिंडरावाले के बड़े झंडे और पोस्टर लगाने का मुद्दा हाल ही में गरमाया। कुल्लू के मनाली में पुलिस ने इन बाइक सवारों के चालान काटे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। यह विवाद अब पंजाब के होशियारपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों पर खालीस्तानी भिंडरावाले के पोस्टर चस्पा किए जाने तक बढ़ चुका है। मंगलवार शाम को मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोडवेज की बस पर दो युवकों द्वारा डंडों से हमला करने की घटना भी सामने आई, जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री सुक्खू और मान के बीच बातचीत
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच इस मामले पर टेलीफोनिक बातचीत हुई। इस बातचीत में मुख्यमंत्री मान ने सुक्खू को आश्वासन दिया कि मोहाली के खरड़ में हुई घटना की पुलिस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। होशियारपुर में हुई घटना को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पंजाब हमेशा हिमाचल का बड़ा भाई रहा है और उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पंजाब के हर यात्री का हिमाचल में सम्मान किया जाएगा।
नशे की सप्लाई को लेकर विवाद
इसके अलावा, दोनों राज्यों के बीच नशे की सप्लाई को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश के विधायक चंद्र शेखर ने पंजाब पर हिमाचल में नशा सप्लाई करने का आरोप लगाया था, वहीं पंजाब के नेताओं ने हिमाचल पर ही पंजाब में नशे की सप्लाई का आरोप लगाया। हिमाचल के नेता दावा करते हैं कि पंजाब से हिमाचल में हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई हो रही है, जबकि पंजाब के नेता कहते हैं कि हिमाचल से सिंथेटिक ड्रग्स पंजाब में आ रहा है।