
भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के संतोष नगर में किन्नर समाज के भीतर गद्दी को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को मामला इतना गरमाया कि फायरिंग से लेकर आत्मदाह की धमकी तक की नौबत आ गई।
फायरिंग का आरोप
किन्नर सिकंदर मौसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर पर फायरिंग की गई। सिकंदर ने आरोप लगाया कि यह फायरिंग किन्नर कोमल उर्फ कमल और उसके साथियों ने की। इस पर देहात पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी ऑफिस में हंगामा
दूसरी ओर, आरोपों से नाराज किन्नर कोमल शुक्रवार को अपने साथियों के साथ एसपी डॉ. असित यादव के कार्यालय पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। कोमल ने आरोप लगाया कि सिकंदर और उसके साथी उन्हें झूठे मामलों में फंसा रहे हैं और लगातार मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन चेंबर से बाहर निकलते ही कोमल ने हंगामा किया और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया और घर भेज दिया।
एक-दूसरे पर संगीन आरोप
कोमल का कहना है कि वह मांगलिक कार्यक्रमों में बधाई मांगकर जीवनयापन करती हैं, जबकि सिकंदर और उसके साथी अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं और नाबालिगों को जबरन किन्नर बनाकर उनसे भीख मंगवाते हैं। वहीं सिकंदर का आरोप है कि कोमल गुट ने उन पर हमला किया और फायरिंग की।
सुसाइड की फिर धमकी
शाम को दोनों गुट सिटी कोतवाली पहुंच गए। वहां फिर से जमकर हंगामा हुआ। कोमल ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर सिकंदर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह आत्महत्या कर लेंगी।
पुलिस का बयान
एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि सिकंदर के घर फायरिंग के मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आत्मदाह की कोशिश को भी रोक लिया गया और दोनों पक्षों को शांत कर घर भेज दिया गया।
भिंड में यह किन्नर गद्दी विवाद अब पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि दोनों गुटों के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है।











