
मेरठ : भारतीय किसान यूनियन संगठन की मेरठ इकाई ने तहसील की समीक्षा बैठक भोला झाल में आयोजित की। पंचायत की अध्यक्षता सतबीर सिंह और मेजर चिंदौड़ी ने की, जबकि संचालन तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी ने किया।
मुख्य समीक्षक के रूप में बैठक में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी मौजूद रहे। बैठक में कमिश्नरी घेराव, ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की समीक्षा और रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एकजुट होकर किसान शोषण के विरुद्ध संघर्ष के लिए 11 अगस्त को तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में अधिक से अधिक ट्रैक्टरों और किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
उन्होंने स्मार्ट मीटर को किसान विरोधी नीति बताया और तहसील स्तर पर फैले भ्रष्टाचार, गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य जैसी 150 समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की बात कही।
इस दौरान पप्पू भदौड़ा ने सभी को संगठित होने का आह्वान किया। बबलू ने सभी युवाओं से आंदोलन में भाग लेने की अपील की, जबकि हर्ष चहल ने अनुशासन में रहकर एकजुट संघर्ष का आह्वान किया।
इस अवसर पर सतबीर, पप्पू, मोनू, शैलेश गुर्जर, भोपाल, मेजर चिंदौड़ी, प्रमोद, लोकेंद्र, चिंकू, नवीन, सुनील, सत्येंद्र पुनिया, विनोद, हरीश, डीके आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका
जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी