भारत बंद : ओबीसी की जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगो को पुलिस प्रशासन ने रोका

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के आह्वान पर 10 बिंदुओं को लेकर किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोगों द्वारा रैली प्रदर्शन करने हेतु डा0 अंबेडकर पुस्तकालय आदर्श नगर कॉलोनी मोदीनगर रोड पर इकट्ठा हुए तो प्रशासन द्वारा प्रदर्शन करने से रोका गया और मौके पर एसडीएम सदर व भारी पुलिस बल ने पहुचकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की एसडीएम से तीखी झड़प भी हुई। भारत बंद को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सदर एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना ना करने के विरोध में क्योंकि भारत में काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ओबीसी 52 परसेंट है और संविधान में अनुच्छेद 340 के अनुसार उसकी गिनती करके उसको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने की बात कही गई है लेकिन किसी भी सरकार द्वारा आज तक अन्य पिछड़े वर्ग की गिनती न कराकर उनको संख्या के अनुपात मे प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। जिससे ओबीसी समाज के साथ सबसे बड़ी धोखेबाजी के विरोध में भारत बंद किया गया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रमोद कुमार व बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मुकेश कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल 2017 को हम लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम मशीन के साथ 100% वीवीपीएटी मशीन लगाने का केस जीता था। उससे निकलने वाली पर्ची की गिनती नहीं करते हैं। इस तरीके से की जा रही धोखेबाजी के विरोध में तथा निजी क्षेत्रों में एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण लागू करने के संबंध में किसानों के लंबे आंदोलन करने के बावजूद एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों के हित में काम नहीं किया है। सरकार ने एनआरसी एनपीआर और सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने से संबंधित मे मध्य प्रदेश उड़ीसा और झारखंड में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में सेपरेट इलेक्टरेट लागू करने के संबंध में तथा विकास के नाम पर पर्यावरण संरक्षण के नाम पर एवं जानवरों के संरक्षण के नाम पर आदिवासियों को उनके जल जंगल और जमीन से विस्थापित करने के विरोध में और लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानूनों के विरोध में और दबाव डालकर जबरदस्ती वैक्सीनेशन करने के विरोध में आज भारत बंद किया गया है। प्रदर्शन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के किरण पाल सिंह, भारत भूषण जिला अध्यक्ष मुक्ति पार्टी, सुनील एडवोकेट, बबलू गौतम, लक्ष्मी गौतम, रेखा, सुमन, मिथिलेश रानी, गीता, गंगाराम, रामशरण, कदम सिंह, दीपचंद, हरेंद्र सागर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें