
प्रयागराज : करछना थाना क्षेत्र में 27 सितंबर 2025 की रात एक नाबालिक के साथ आपत्तिजनक घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, प्रेमी रात 1 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुँचा और फोन पर बुलाकर सड़क किनारे ले गया। वहां से उसे लेकर आरोपी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हरकत की।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने विवाह की बात उठाई, लेकिन प्रेमी के परिवार ने इस पर सहमति नहीं दी। बाद में परिजनों ने करछना थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के साथ संबंध रखना कानूनन अपराध है। थाना प्रभारी करछना, अनूप सरोज के अनुसार, वादी के प्रार्थना पत्र पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है, ताकि घटना के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार