
बेरीनाग। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेरीनाग विकासखंड के पांखू में खेलकूद प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में विगत वर्षों की तरह इस बार भी जय मां कोटगाड़ी मिनी मैराथन प्रतियोगिता हुई। अंडर 10 बालक बालिका वर्ग, ओपन वर्ग,सीनियर सिटीजन ओपन मैराथन एवं विशेष रूप से महिलाओ की रस्साकसी प्रतियोगितां हुईं।
रस्साकसी प्रतियोगिता में जाबुका महिला टीम विजेता व कोटगाड़ी महिला टीम उपविजेता रही। मिनी मैराथन में अंडर 10 बालक वर्ग में बैरातजुब्बर के साहिल कुमार प्रथम रहे। अंडर 10 बालिका वर्ग में गुंजन पाठक मदिगांव प्रथम रहीं। ओपन मिनी मैराथन में पिथौरागढ़ कुंमोड़ के सौरभ भट्ट प्रथम स्थान सीनयर सिटीजन ओपन मिनी मैराथन में जाबूका के चंचल सिंह कार्की ने पहला स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में थल थानाध्यक्ष दिनेश शर्मा, धन सिंह रावत, हरीश कार्की, डॉ. दीपिका आर्या, सुरेंद्र ग्वासीकोटी आदि मौजूद थे।















