बेरीनाग: शिव महापुराण कथा सुनने के लिए उमड़ी भारी

बेरीनाग। बेरीनाग के उडियारी गांव में स्थित नौलिंग बजैंड के मंदिर चल रहे महापुराण कथा के पांचवें दिन बड़ी संख्या में लोग दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या महिलायें और पुरुष पहुंचे। कथा वाचक आचार्य राजेंद्र तिवारी ने शिव महापुराण कथा के बारे में विस्तार पूर्वक भक्तों को बताया और समय समय पर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के कथाओं का आयोजन करना चाहिए।

मुख्य यजमान नंदन सिंह महरा ने बताया कि क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के लिए आयोजन किया जा रहा है 25 मई को हवन पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद पंत,हयात सिंह महरा, तारा महरा, महिपाल खाती,बलवंत सिंह, श्याम सिंह, हरीश चंद्र, प्रकाश पंत, हीरा सिंह, कल्याण सिंह, चंद्र सिंह, राम लाल सहित आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें