
बेरीनाग विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस की पिपली क्षेत्र जिला पंचायत प्रत्याशी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने चुनाव प्रचार के तहत अपने समर्थकों के साथ राईआगर, चौडमन्या और पातालभुवनेश्वर क्षेत्रों में जनसंपर्क रैली निकाली।
रैली के दौरान रेखा भंडारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गई है। उन्होंने दावा किया कि आज भी कई गांव बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है, जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद रावत ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए स्थानीय विधायक पर अपने ही क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक अपने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के प्रचार में भी सक्रिय नहीं हैं, जिससे क्षेत्र में भाजपा की नीतियों को लेकर निराशा है।
रैली में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री खजान गुड्डू, कांग्रेस कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने रेखा भंडारी को समर्थन देने की बात कही और क्षेत्र के विकास के लिए बदलाव की आवश्यकता जताई।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/
Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/