सड़क पार कर रहा था मासूम, ई-रिक्शे ने मारी टक्कर, पलक झपकते ही 7 वर्षीय बच्चे की मौत

बहराइच : जिले के थाना रिसिया क्षेत्र में एक बच्चा अपनी बुआ के घर घूमने जा रहा था। रास्त में कुछ सामान लेने के लिए सड़क पार करते समय उसे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौत हो गई।

बता दें कि ग्राम पंचायत तुला मझव्वा के मजरा करीजोत के लोखड़िहन पुरवा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद पुत्र महावीर प्रसाद का 7 साल का बेटा मनजीत भैसाही गांव जा रहा था। तभी सड़क पार करते समय ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मौके पर ही तड़पने लगा। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे उठाया और अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। बालक की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है