बाग में युवक ने लगाई फांसी, कारण तलाश रही पुलिस

बहराइच : जिले में विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव के खरखटन पुरवा में गुरुवार देर शाम 24 वर्षीय युवक ने गांव के बाहर बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान पूरे शिवसहाय निवासी राम सुहावन के बेटे छोटू के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, छोटू अपनी बहन के घर आया था। शाम को उसने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है