मामा के तिलक में आए थे दो मासूम, खौलते दूध के भगौने में गिरे, डेढ़ वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर

बहराइच : जिले में मामा के तिलक कार्यक्रम में एक परिवार सम्मिलित होने आया था। इस दौरान दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते खौलते दूध के भगौने में गिर गए। जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने बच्चों को इलाज के अस्पताल मेें भर्ती कराया।

फखरपुर के मोहम्मदपुर निवासी 5 वर्षीय राजू और डेढ़ वर्षीय कृष्णा अपनी मां के साथ मामा के घर आए थे। जहां दोनो खेलते हुए गर्म दूध के भगोने में घर झुलस गए। मासूम कृष्णा की हालत ज्यादा नाजुक है। उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन