
Behraich : बहराइच जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गायघाट में स्वर्गीय अमीर हसन के घर में रह रही उनकी दो बालिकाएँ, जुमानी एवं नसीमुन, अपने घर में मजदूरी पर पटाखा बनाने का कार्य करती हैं।
पटाखा बनाने की शिकायत पर मोतीपुर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से एक बोरी में बारूद के साथ पटाखा बनाने की सामग्री बरामद हुई है। इसके साथ ही 5,54,500 नगद भी एक बोरी में रखा हुआ मिला है।
इसके संबंध में पूछे जाने पर, दोनों बालिकाओं ने बताया कि यह पैसा उनके पिताजी के द्वारा बेचे गए खेत का एवं उनकी मजदूरी का पैसा है, जो उन्होंने शादी के लिए इकट्ठा किया है। मोतीपुर पुलिस द्वारा दोनों बालिकाओं को बरामद हुए सामान को थाना मोतीपुर लाया गया है। बरामद हुए रुपए पुराने 100-100 के नोट, 50 एवं 500 के नोट बोरी में भरे थे, जिन्हें मजदूरी का पैसा बताया गया है। कुछ नोट जो चलन से बाहर थे, वह भी पुराने वाले मिले हैं।
स्थानीय लोगों का कहना था कि यह दोनों महिलाएँ बहुत ही गरीब हैं और पेट काटकर उन्होंने यह पैसा इकट्ठा किया है। दोनों महिलाओं से थाना पर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान एसडीएम मिहींपुरवा रामदयाल, क्षेत्रीय लेखपाल एवं मोतीपुर पुलिस टीम के साथ महिला सिपाही भी मौजूद रही।
यह भी पढ़े : Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…