
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक चोरी की वारदात सामने आई है। कोतवाली नगर इलाके के बशीरजंग क्षेत्र में स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला भी तोड़ दिया। चोरों ने नगदी और लाखों रुपये के सामान को चुराया।
घटना के समय घर का परिवार शादी में गया हुआ था। घर के आसपास के पड़ोसियों ने खटपट की आवाज सुनकर मकान मालिक को सूचना दी। आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले और फिर चोरों को देखकर भाग गए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, और मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है।












