
Behraich : भारत-नेपाल सीमा पर यात्रियों, नेपाली ग्राहकों व व्यापारियों की सुविधा के लिए मुद्रा विनिमय मनी एक्सचेंज काउंटर खोलने की दिशा में प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई की पहल रंग लाती दिखाई दे रही है।
व्यापार मंडल द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री भारत सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर अब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। व्यापार मंडल के संरक्षक रतन अग्रवाल ने बताया कि सीमा क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने जाने वाले नेपाली ग्राहकों, यात्रियों व स्थानीय व्यापारियों को मुद्रा विनिमय की सुविधा न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को देखते हुए व्यापार मंडल ने औपचारिक रूप से केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेजकर रुपईडीहा बॉर्डर पर अधिकृत मुद्रा विनिमय काउंटर स्थापित करने की मांग उठाई थी। रतन अग्रवाल ने बताया कि प्रस्ताव भेजे जाने के बाद आरबीआई अधिकारियों ने फोन के माध्यम से संपर्क कर ईमेल एड्रेस माँगा था।
निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ईमेल एड्रेस भेजने के बाद अब आरबीआई ने सकारात्मक जवाब देते हुए प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह कदम सीमा पर व्यापार और आने जाने वाले लोगों को बड़ा प्रोत्साहन देगा, साथ ही अवैध या अनधिकृत मुद्रा विनिमय गतिविधियों पर भी रोक लगेगी।
यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी











