
Behraich : बहराइच जिले के मिहींपुरवा में विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली के बरखडिया बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल के खिलाफ बुधवार को भवानीपुर गांव की महिला रमज़ाना ने लापरवाही और फर्जी इलाज का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने इस संबंध में सीएमओ और सीएचसी को पत्र लिखकर शिकायत भी की थी। शिकायत के आधार पर सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
गुरुवार दोपहर को सीएचसी अधीक्षक डॉ. थानेदार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल को सील कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एक मरीज एडमिट मिला, जिसे स्वास्थ्य और इलाज के बारे में पूछताछ कर दवा दी गई और घर भेज दिया गया।
मौके पर मौजूद केवल एक व्यक्ति ही अस्पताल का कर्मचारी पाया गया, जो कागजात नहीं दिखा सका। इस पर अस्पताल को ताला लगाकर मौके पर ही सील कर दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल संचालक से कागजात लेकर संबंधित विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है, ताकि आगे की जांच और कार्रवाई की जा सके।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में चीफ फार्मासिस्ट आशुतोष और बीपीएम राधेश्याम भी मौजूद रहे। अस्पताल सील किए जाने के बाद मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : Weather : 72 घंटों में 6 राज्यों में होगी बारिश, यूपी व दिल्ली के लिए IMD ने जारी की चेतावनी












