
Behraich : बहराइच के मिहिपुरवा क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की चोरों के साथ हुई मुठभेड़ में एक चोर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना खैरी घाट प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी का आतंक फैलाने वाले तीन चोर बाइक से लखीमपुर की ओर जा रहे हैं। तुरंत ही थाना कोतवाली मूर्तिहा को सूचित किया गया। थाना प्रभारी राम नरेश यादव अपने दल के साथ उर्रा मोड पर पहुंचकर खैरी घाट पुलिस के साथ मिलकर चोरों का पीछा किया।
आरोपित चोरों का आमना-सामना उर्रा नौबना मोड़ पर हुआ, जहां उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक चोर, छैल बिहारी उर्फ छैलू, के पैर में गोली लगी, और दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल छैलू का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में इलाज कराया गया।
पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी किए गए जेवर, समान, नगद रुपए, एक बाइक, एक तमंचा और चोरी के उपकरण बरामद किए गए हैं।
आरोपियों की जानकारी
- छैल बिहारी (छैलू), पुत्र राधेश्याम चौहान, निवासी बंसीबेली माजरा, केराती पुरवा, थाना ईसानगर, लखीमपुर खीरी।
- अरुण, पुत्र बेचन, निवासी टीकूरी दाखिला, अरनवा, थाना खैरीघाट।
- तुलसी राम, पुत्र अशर्फी लाल प्रजापति, निवासी भंडारी पूर्व, अरनव, थाना खैरी घाट।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी छैल बिहारी को गोली लगी है। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरों के हौसले पस्त होंगे। पूछताछ में आरोपियों ने मोतीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को कबूल किया है। आगे की जांच जारी है और अन्य जानकारी मिलते ही अवगत कराई जाएगी।
इस कार्रवाई में थाना रुपईडीहा, मोतीपुर, मूर्तिहा, खैरी घाट की पुलिस के साथ ही पुलिस क्षेत्र अधिकारी हर्षिता तिवारी और पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़े : भीम आर्मी चीफ के प्राइवेट वीडियो लीक, रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दी आत्महत्या की धमकी










